Connect with us

Speed India News

Featured

आपसी दुश्मनी में शख्स का काटा हाथ, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

देवघर: नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन में बीती देर शाम आपसी दुश्मनी में एक व्यक्ति का हाथ काटने का मामला प्रकाश में आया है. घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायल को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने बाहर ले जाने का आग्रह किया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुभाष चौक निवासी विवेक कुमार की दुश्मनी अपने ही मित्रों के साथ चल रही थी. आपसी दुश्मनी को सुलह करवाने के लिए विवेक को जान पहचान के कुछ युवकों ने उसे घर बुलाकर ले गया. घर से कुछ ही दूरी पर कास्टर टाउन सुन्दरलाल मिश्रा रोड में5युवकों ने उसे कस कर जकड़ लिया. फिर एक युवक ने धारदार हथियार से विवेक के हाथ की कलाई काट कर अलग कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गया. हाथ कटने से तड़पता विवेक भागते भागते घर पहुंचा और बचाव बचाव चिल्लाने लगा. आनन फानन में विवेक के घर वालों ने उसे सदर अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज करवाने के लिए चिकित्सक ने विवेक के परिजन को बाहर ले जाने का आग्रह किया.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल से लेकर घटना स्थल तक पहुंच पूरे मामले की छानबीन कर रही है. विवेक का कटा हुआ कलाई पुलिस को नहीं मिला है. घायलावस्था में विवेक ने पुलिस को दो आरोपियों का नाम बताया है. विवेक ने बौआ सिंह और नीतीश का नाम बताया है. जिससे इसकी दुश्मनी चल रही थी.

आपको बता दें कि पीड़ित और घटना को अंजाम देने वाले इसके मित्र सभी आपराधिक किस्म के हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. दुश्मनी में जान नहीं लेकर इस तरह सिर्फ हाथ काट देने का यह मामला अपने आप में निराला है. आखिर क्यों मित्रों ने सिर्फ विवेक का हाथ ही काटा. इसका खुलासा अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा.

Continue Reading
You may also like...

More in Featured

November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
To Top