Connect with us

Speed India News

Featured

जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित।

दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, दरभंगा जिला जितेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा मंत्री को पाग, चादर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री द्वारा माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार ललित कुमार यादव, वन प्रमण्डल पदाधिकारी रूचि सिंह द्वारा मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार मदन सहनी, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ द्वारा हायाघाट के विधायक रामचन्द्र साह, कुशेश्वरस्थान के माननीय विधायक अमन भूषण हजारी एवं बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी को, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा द्वारा केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा को नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा अलीनगर के विधायक मिश्री लाल यादव को एवं वन प्रमण्डल पदाधिकारी रूचि सिंह द्वारा जिला परिषद् अध्यक्ष को पाग, चादर एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संभावित सुखाड़ के लिए जिला स्तर पर की गई तैयारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए चौक-चौराहों पर प्याऊ, चापाकल की व्यवस्था की गई है। अभी तक पीएचईडी द्वारा 943 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी। जिले में 30 हजार से अधिक सरकारी चापाकल कार्यरत हैं। चापाकल मरम्मति दल क्षेत्र में भ्रमणशील है। जिले में 19 अग्निशमन वाहन कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अग्निकांड की घटना अधिक हुई है, दरभंगा जिला में कुल – 180 आगजनी की घटना घटी है, जिसमें 12 कच्चा पूर्ण, 11 कच्चा आंशिक, 615 झोपड़ी कुल – 638 गृह क्षतिग्रस्त हुए हैं। अग्निकाण्ड की घटना में 01 मनुष्य एवं 13 पशु मृत हुए हैं। खाद्यान्न सहित नगद राशि के रूप में 37.32 लाख रूपये, वस्त्र एवं बर्तन क्रय हेतु, 27.93 लाख रूपये एवं गृह क्षति के लिए 2 लाख 47 हजार 700 रूपये वितरित किये गये हैं। इसके साथ ही 814 पॉलिथिन शीट्स उपलब्ध कराए गए हैं।
मंत्री ने चिह्नित नल-जल योजना में अग्निशमन वाहन को पानी प्राप्त करने हेतु वाटर प्वाइंट बनवाने के निर्देश दिये।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अग्निशमन पदाधिकारी से समन्वय कर शीघ्र जलापूर्ति प्वाइंट बनवाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।  बताया गया कि जिले में 29 जलापूर्ति प्वाइंट कार्यरत है।
बाढ़ पूर्व तैयारी से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 14 प्रखण्डों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं, 13 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है, जिनमें में से 04 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 397 बाढ़ शरण स्थल चिन्ह्ति किये गए हैं। सम्पूर्ति पोर्टल को अद्यत किया जा चुका है। बाढ़ आने की स्थिति में संबंधित स्थल के लाभुकों को तुरंत मुआवजा राशि उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिले में 172 सरकारी नाव हैं, 593 निजी नाव के मालिकों से एकरार किया जा चुका है। अंचलों में लाईफ जैकेट उपलब्ध है। जिला गोदाम में 90 लाईफ जैकेट उपलब्ध हैं, जिनकी जाँच एनडीआरएफ द्वारा की जा चुकी है। निजी नाव का पुनः निबंधन जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। गोताखोरों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। पशु चारा एवं पशु दवा के साथ-साथ सभी पीएचसी में आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है।
बैठक में बताया गया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा 17 स्थलों पर, ड्रनेज विभाग द्वारा 11 स्थलों पर, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, झंझारपुर-02 द्वारा 02 स्थलों पर एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, निर्मली द्वारा 02 स्थलों पर कुल – 32 स्थलों पर कटाव निरोधक/तटबंध सुरक्षा का कार्य कराये जा रहे हैं।
ग्रामीण कार्य विभाग के चारों डिविजन द्वारा यातायात सुविधा बहाल रखने हेतु 33 क्षतिग्रस्त सड़कों में मरम्मति का कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत जिले में 01 लाख 95 हजार 15 आवास का निर्माण करवाया गया है, जो लक्ष्य का 97.94 प्रतिशत है। इसी प्रकार आवास प्लस योजना के अन्तर्गत 15 हजार 43 आवास को पूर्ण करवाया गया है, जो लक्ष्य का 94.06 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 157 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई है। 67 आवास पूर्ण कराए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अन्तर्गत 104 ग्राम पंचायतों में तरल, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन किया गया है, जहाँ ठोस एवं तरल कचरा के लिए अलग-अलग कुड़ादान की व्यवस्था की गयी है तथा जिन्हें ई-रिक्शा एवं पी-रिक्शा के माध्यम से संग्रहित करवाया जा रहा है।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के दौरान मंत्री, समाज कल्याण मदन सहनी ने सभी हाट-बाजार के समीप एवं हायाघाट के विधायक रामचन्द्र प्रसाद ने कहा कि बहेड़ी बाजार एवं हायाघाट में तथा केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा कि रैयाम में  शौचालय की व्यवस्था करवाने की माँग की।
जिलाधिकारी ने आंतरिक संसाधन के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में विभिन्न विभागों द्वारा किये गए राजस्व वसूली से अवगत कराते हुए बताया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध 72.76 प्रतिशत, निबंधन विभाग द्वारा 109.13 प्रतिशत, परिवहन विभाग द्वारा 90.52 प्रतिशत, खनन विभाग द्वारा 84.23 प्रतिशत, सहकारिता विभाग द्वारा 75.48 प्रतिशत्, नगर निगम द्वारा 115.40 प्रतिशत, नगर परिषद्, बेनीपुर द्वारा 68.41 प्रतिशत, राजस्व विभाग द्वारा 63.23 प्रतिशत, बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 91.66 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 81.30 प्रतिशत, जिला परिषद् द्वारा 106.95 प्रतिशत, वन विभाग द्वारा 48.46 प्रतिशत की राजस्व वसूली की गयी है।
इसके उपरान्त 19 मई 2022 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री, दरभंगा के अध्यक्षता में आयोजित बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी।
बैठक में मंत्री समाज कल्याण ने बहादुरपुर के अंचल कार्यालय के क्रियाकलापों की जाँच कराने की माँग की।
मंत्री महोदय द्वारा कमिटी बनाकर जाँच करवाने का निर्देश अपर समाहर्त्ता (राजस्व) को दिया गया।
इस तरह से विधायक, अलीनगर मिश्री लाल यादव द्वारा अपने क्षेत्र में बढ़ के दौरान पानी में डूबकर मरने वाले मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने की जानकारी पर जाँच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया।
विधायक, कुशेश्वरस्थान अमन भूषण हजारी द्वारा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करवाने की माँग की। बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी द्वारा मातृत्व अवकाश के उपरान्त शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षिकाओं के वेतन भुगतान में आनाकानी करने का मामला उठाया गया।
मंत्री ने डीपीओ (साक्षरता) को ऐसे मामलों में तुरंत वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया।
बेनीपुर के डखराम पंचायत में नल-जल योजना ठीक से कार्य नहीं कर रहा है। बताया गया कि सज्जनपुरा पंचायत की सड़क के अन्दर से मिट्टी का कटाव कर लिया गया है, इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है। मंत्री ने तुरंत इसे दिखवाने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया।
अलीनगर के विधायक ने बताया कि केवटी से बाढ़ समैला होते हुए गोसाईपुर तक रास्ता निर्माण में 750 मीटर छोड़ दिया गया है। उन्होंने घनश्यामपुर के कनकी मुसहरी एवं बाउर गाँव में पुनर्वास योजना रूके रहने की जानकारी दी।
उन्होंने नरमा उच्च विद्यालय के जर्जर भवन एवं मिल्की-पकड़ी सड़क निर्माण की आवश्यकता बतायी।
जिला परिषद् अध्यक्ष रेणु देवी ने पुलिस लाईन में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए पानी की व्यवस्था करवाने की माँग की।
हायाघाट के विधायक ने बताया कि 24×07 अस्पताल फर्जी रूप से चलाया जा रहा है। इस संबंध में मंत्री द्वारा सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अन्दर जाँच करने का निर्देश दिया गया।  इसके साथ ही विधायक द्वारा बिजली के करेंट से मृतक को मुआवजा दिलवाने की माँग की गयी।
मंत्री समाज कल्याण द्वारा बताया गया कि सुपौल बाजार की सड़क पर नाला निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
बैठक के अंत में मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुपालन प्रतिवेदन संतोषप्रद हो एवं समय से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन पूरी निष्ठा से की जाए और इसे गंभीरता से लिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ जब ससमय क्रियान्वित होती है, तो जनता में सरकार की छवि बनती है, इसका ख्याल रखते हुए पदाधिकारियों द्वारा काम किया जाए।

बैठक की समाप्ति के पूर्व धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ द्वारा किया गया। बैठक में जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Continue Reading
You may also like...

More in Featured

November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
To Top