Connect with us

Speed India News

Featured

समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में छा सकते हैं बादल, 1-3 मई के बीच बारिश होने की संभावना

जिसके अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम गरज वाले बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अगले एक-दो दिनों तक वर्षा की संभावना बहुत कम है। जबकि उसके बाद मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण 1-3 मई के बीच वर्षा की संभावना बन रही है। वहीं 3 मई को इसकी संभावना थोड़ी अधिक है। 1-3 मई के बीच मेघ गर्जन व तेज हवा के साथ अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो भी हो सकती है । बताया गया कि अगले दो दिनों के बाद अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। जिससे अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच बीच रह सकता है। वहीं इस अवधि में 8-14 किमी की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है। जबकि 1 मई से उत्तर बिहार के सभी जिलों में पुरवा हवा चल सकती है।

बारिश की संभावना के बीच मौसम साफ रहने पर करें छिड़काव :

मौसमीय परिस्थितियां अनुकूल बनने के कारण आगामी 1-3 मई तक वर्षा की संभावना बन रही है। अत: किसान इस दौरान खड़ी फसलों में मौसम साफ रहने पर ही छिड़काव का कार्य करें। लत्तर वाली सब्जियों में फल मक्खी लगने की संभावना है, उससे बचाव करें। वहीं मूंग व उरद की फसल में रस चूसक कीट से बचाव करें। ओल की रोपाई करें व गर्मी के सब्जियों की सफाई करें।

Continue Reading
You may also like...

More in Featured

June 2023
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
To Top