Connect with us

Speed India News

Featured

खड़गे ने पीएम मोदी को बताया था ‘जहरीला सांप’, ये शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

खड़गे ने पीएम मोदी को बताया था ‘जहरीला सांप’, ये शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विरोध में बीजेपी के चार सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. खड़गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. इसके साथ ही खड़गे को कर्नाटक चुनाव प्रचार करने से रोकने की भी मांग की गई. इस प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र यादव, तरुण चुग, अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुसीबत बढ़ सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके विवादित बयान की वजह से बीजेपी भड़की हुई है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की जा रही है. ऐसे में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिला. खड़गे के विरोध में बीजेपी के चार सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. इसके साथ ही खड़गे को कर्नाटक चुनाव प्रचार करने से रोकने की भी मांग की गई. इस प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र यादव, तरुण चुग, अनिल बलूनी और ओम पाठक शामिल हैं. ‘जबान फिसलने का मामला नहीं है’ बीजेपी विधायक बासनगौड़ा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे BJP विधायक ने सोनिया गांधी को कहा विषकन्या, जहरीले सांप वाले बयान पर बढ़ी तकरार सांप वाले बयान के बाद खरगे के समर्थन में उतरा उनका बेटा इस पूरे मामले पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह जबान फिसलने का मामला नहीं है. जानबूझकर कुछ बातें कही गईं, जो कांग्रेस के हेट कैंपेन को बताती हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. कांग्रेस ने राजनीतिक विमर्श का स्तर गिरा दिया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का कहना है कि हताशा और निराशा ने भाजपा का स्तर गिरा दिया है. बीजेपी के स्टार कैंपेनर बासनगौड़ा सोनिया गांधी को विषकन्या तक कह चुके हैं. क्या प्रधानमंत्री ने इसकी मंजूरी दी थी? उन्हें बासनगौड़ा को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और सोनिया गांधी से माफी मांगनी चाहिए. मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कथित तौर पर पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी. उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की थी. लेकिन बयान पर विवाद बढ़ते देख खड़गे ने जल्द ही इस पर सफाई भी दे दी थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की विचारधारा विभाजनकारी, वैमनस्यपूर्ण, गरीबों व दलितों के प्रति नफरत व पूर्वाग्रह से भरी है. मैंने इसी नफरत व द्वेष की राजनीति की चर्चा की. मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की. मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता. मेरे कहने का मतलब था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है. कर्नाटक में 10 मई को होगी वोटिंग कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां 10 मई को डाले जाएंगे, जबकि 13 मई नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे

Continue Reading
You may also like...

More in Featured

September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
To Top