Connect with us

Speed India News

Featured

पंचायत उप निर्वाचन, 2023 हेतु जारी हुआ अधिसूचना।

दरभंगा: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा सभी जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र निर्गत करते हुए कहा कि पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के निमित्त सभी आवश्यक तैयारी करने के संबंध में सूचित किया गया था, कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद किसी भी समय पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने की घोषणा हो सकती है।

उक्त के क्रम में सूचित करना है कि पंचायत उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा औपचारिक रूप से अधिसूचना निर्गत कर दी गई है।
उन्होंने पत्र में कहा कि 02 मई को प्रपत्र – 5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 03 मई से 09 मई 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक नामांकन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।
वहीं 10 मई से 12 मई 2023 तक पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की जाएगी।
पत्र में कहा गया कि 15 मई 2023 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही 15 मई 2023 को ही अपराह्न 04:00 बजे के बाद अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा।
पत्र में कहा गया कि 25 मई 2023 को पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान निर्धारित की गई है। वहीं मतगणना 27 मई 2023 को प्रातः 8:00 से निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित प्रखण्ड मुख्यालय में संपन्न कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना 26 अप्रैल 2023 से रिक्त वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है, जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला में ग्राम पंचायत मुखिया के एक रिक्त पद पर पंचायत उप निर्वाचन कराया जाना है। वहीं ग्राम कचहरी सरपंच के एक पद पर, ग्राम पंचायत सदस्य के उन्नीस पद पर एवं ग्राम कचहरी पंच के 120 रिक्त पद कुल 141 पदों पर उप निर्वाचन करवाया जाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in Featured

November 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
To Top